एक नया Smartphone खरीदने से पहले इन बातो का जरूर रखे ध्यान
दोस्तों अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हो या फिर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हो तो आप को इन बातो का खास ख्याल रखना चाहिए जैसे के Ram , Rom , Processor , Battery , ब्रांड, Camera , screen , इत्यादि।
आप क्या चाहते हो ?
एक स्मार्टफोन खरीदने से पहले एक बात याद रखना , एक स्मार्टफोन में जितने ज्यादा फीचर्स होंगे उतनी ही उसकी कीमत भी होगी। तो हर किसीका एक बजट होता जिसके अकॉर्डिंग वो मोबाइल खरीदते है। आपका भी एक बजट होगा जिसमे आपको एक अच्छा खासा और गुड क्वालिटी स्मार्टफोन चाहिए होगा। अगर आप स्मार्टफोन नार्मल इस्तेमाल के लिए ले रहे जैसे की यूट्यूब चलाने के लिए , इंस्टाग्राम चलाने के लिए , जिसमे अच्छी क्वालिटी की फोटोज खींची जाये , etc तो ऐसे फ़ोन्स आपको ५००० से लेकर १०,००० तक के रेंज मिल जायेंगे। अगर आप इसमें थोड़े और अच्छे फीचर्स , camera quality चाहते है तो आपको ऐसा स्मार्टफोन १५,००० से २०,००० तक की रेंज में मिल जायेगा। और अगर इससे ज्यादा फीचर्स और प्रीमियम क्वालिटी के स्मार्टफोन्स की बात करे जिसमे एडवांस प्रोसेसर , FHD Display , High Defination (HD) फोटो कॉलिटी हो तो ऐसे स्मार्टफोन्स आपको २०,००० से लेकर ३०,००० की रेंज में मिल जायेंगे। नॉर्मली सभीके बजट यहातक ही होते है , तो हम आपको इसके अकॉर्डिंग ही सबकुछ इस पोस्ट में बताएँगे।
Ram
Ram का मतलब होता है (Random Access Memory) जो की एक टेम्पररी मेमोरी होती है , जो की तबतक ही एक्टिव रहती है जबतक हमारे स्मार्टफोन में चार्जिंग हो। एक अच्छी Ram होना किसीभी स्मार्टफोन की सबसे बड़ी need है क्योकि अगर आपके स्मार्टफोन की Ram अच्छी होगी तो वो काफी smooth performance देगा जिससे आपका स्मार्टफोन काफी अच्छे से चलेगा। तो आपके मनमे एक सवाल आ रहा होगा की स्मार्टफोन के smooth performance के लिए हमारे मोबाइल में कितना तक का Ram होना चाहिए ? तो एक अच्छे परफॉरमेंस स्मार्टफोन के लिए कमसे कम 4 GB तक की Ram तो तो होनी ही चाहिए और Rom 64 GB की कमसे काम। और ये स्मार्टफोन्स आपको १०,००० तक की रेंज में मिल जायेंगे।
Processor
एक अच्छे प्रोसेसर होने से आपके मोबाइल की स्पीड तो बढाती ही है, साथ ही उसमे जो कैमरा होता ही, वो भी और इम्प्रूव हो जाता है , साथ ही मोबाइल की बैटरी के लिए भी एक अच्छा प्रोसेसर बोहोत जरुरी होता है। किसीभी स्मार्टफोन की स्पीड और उसमे टास्किंग का लेवल प्रोसेसर पर निर्भर करता है। एंड्राइड वर्ल्ड में प्रोसेसर की परफॉरमेंस का अनुमान आमतौर पर कोर से लगाया जाता है। एंड्राइड फ़ोन के प्रोसेसर में जितने ज्यादा कोर होंगे परफॉरमेंस उतनी बेहतर होने की संभावना है। ज्यादा कोर होंगे तो उनकी मदद से मल्टीटास्किंग और भी आसान हो जाएगी लेकिन साथ में उपयुक्त Ram भी होना चाहिए। प्रोसेसर फ़ोन के दिमाग की तरह कहा जा सकता है जो सभी गतिविधियों को नियंत्रित करता है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक सिर्किट होता है , एक चिप होती है, जिसकी परफॉर्मैन्स Hz , KHz MHz और GHz के आधार पर मापी जाती है। अगर प्रोसेसर का चिपसेट बेहतर है तो आपके फ़ोन की परफॉरमेंस भी जानदार रहेगी।
Screen
किसी भी स्मार्टफोन साइज को दिएगोनालय नपा जाता है। आज की तारिक में ज्यादातर स्मार्टफोन ४ से ६. इंच की स्क्रीन साइज के होते है। ४-५ इंच स्क्रीन वाले स्मार्टफोन को बेहतर मन जाता है, इसे हाथो में रखना भी बेहद ही है। हलाकि , तह आप पर निर्भर करेगा की आप कैसा स्क्रीन के आदि है तो ४-५ इंच का डिस्प्ले आपके को ह्यदा बड़े डिस्प्ले पसंद एते है, उनके लिए भी मार्किट में कई विकल्प मौजूद है। इसके आलावा रेसोलुशन भी एक अहम् फैक्टर होता है. रेसोलुशन को सीधे शब्दों में समझा जाये तो आपके स्मार्टफोन के स्क्रीन पर दिखने वाले इमेजेज की क्वालिटी इससे निर्धारित होती है। स्क्रीन की साइज को लेकर कई यूजर कंफ्यूज हो सकते है,पर रेसोलुशन के मामले में स्थिति स्पष्ट है। जितना ज्यादा रेसोलुशन , उतना बेहतर।
Battery
किसी भी स्मार्टफोन यूजर के लिए बटेर लाइफ सबसे अहम् प्रॉपर्टी है. इन दिनों फ़ोन रिमूवल और नॉन रिमूवेबल बैटरी एते है। जिन स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल होता है वो ज्यादा स्लीक होते है। नॉन रिमूवेबल बैटरी के साथ कुछ और भी फायदे है , बैक कवर ज्यादा सिक्योर होते है और फ़ोन में पानी के खुसने और डैमेज होने की संभावना भी काम हो जतका है। पर ऐसा बिलकुल नहीं है की ये पूरी तरह से वाटरप्रूफ हो जाते है। कुछ यूजर रिमूवेबल बैटरी को फायदेमंद मानते है , क्योकि वे अतिरिक्त बैटरी सत्ज रखना पसंद करते है। पहली बैटरी ख़त्म हो जाने पर उसे बदलकर दूसरी का इस्तेमाल कर लेते है। लेकिन अब जब मार्किट में पॉवरबैंक अवेलेबल है तो अलग से बैटरी लेकर चलने का कोई रीज़न ही नहीं बनता है। बैटरी की साइज भी अहम् हो जाती है। जीतनी ज्यादा बड़ी बैटरी , स्मार्टफोन के रनिंग टाइम बढ़ने की उम्मीद उतनी ज्यादा होती है। हालाँकि , हम पहले भी कई बार कह चुके है की सिर्फ ज्यादा एमएएच की बैटरी होने से स्मार्टफोन की बैटरी की लाइफ बेहतर नहीं हो जाती है।
Camera
आज कल सभी तरफ सेल्फी लेने का क्रेज़ काफी है। जिसकी वजह से हर किसी को एक अच्छे मेगापिक्सेल वाला कैमरा चाहिए होता है। अगर स्मार्टफोन खरीदने के पीछे अच्छा कैमरा भी मकसद है तो रेसोलुशन , रियर कैमरा , फ्रंट कैमरा, एलईडी फ़्लैश , ऑटोफोकस और वीडियो रिकॉर्डिंग के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर ले। ५ मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तो आज तारीख में बेसिक फीचर मन जाता है, इससे निचे के कैमरा तो फोटोग्राफी के लिए बिलकुल बेकार है।
Brand
स्मार्टफोन चुनने से पहले ब्रांड चुनना एक अहम् कदम है, क्योकि इस पर कई बाते निर्भर कराती है। नमी ब्रांड्स के साथ सॉफ्टवेयर अपडेट और कस्टमर सपोर्ट सेर्वेसेस का भरोसा रहता है। शायद यही वजह है की ज्यादातर उसेर्स बड़े ब्रांड्स के साथ जाना पसंद करते है। सबसे पहले तो इन ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स मार्किट में आसानी से अवेलेबल रहते है। इन्हे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह खरीद सकते है। आज की तारीख में मार्किट में कई कम्पनिया है। सैमसंग , एप्पल , सोनी , वनप्लस , ओप्पो , वोवो, मायक्रोमैक्स जैसे ब्रांड्स के नाम तो आपने पहले भी सुने होंगे। ये आजके टाइम के टॉप ब्रांड्स है
तो दोस्तों कभीभी स्मार्टफोन खरीदने जाये तो इन बातो का जरूर ध्यान रखे।
नए स्मार्टफोन में कोनसे फीचर्स होने चाहिए , एक अच्छे स्मार्टफोन में कोनसे फीचर्स होने चाहिए , what features should a smartphone have ,
Comments