College Students के लिए ५ सबसे Useful Apps

College Students के लिए ५  सबसे Useful Apps

दोस्तों अगर आप एक college student  है तो आज में आपको ५ ऐसे Apps बताऊंगा जिनका आपको आपके आने  वाले  टाइम में काफी use होगा।  जैसे की अगर आप एक under graduate college student है तो आपको आपके कॉलेज में ढेर सारा वर्क मिलता है ,जैसे के प्रेजेंटेशन बनाना , प्रोग्राम बनाना , अपने खुद के लिए किसी कंपनी में इंटर्नशिप करना etc... और इसके अलावा भी बोहोत से स्टूडेंट्स को वेब डिजाइनिंग , पोस्टर डिजाइनिंग , यूट्यूब पर वीडियोस अपलोड करना अपने आइडियाज को लोगो के साथ शेयर करना  ये सब पसंद होता है , but वो सभी प्रॉपर guidence ना होने की वजह से skillful नहीं बन पाते।  तो दोस्तों आजके article में आपको उन ५ Apps के बारे बताने वाला हु जो हर एक कॉलेज स्टूडेंट के पास जरुर होना चाहिए

The apps are as follows.

1) LinkedIn

2) Fiverr

3) Google Drive

4) MS Word

5) Canva 

ऊपर दिए गए सभी Apps को पुरी डिटेल के साथ एक्सप्लेन किया गया है  जिसमे हमने उनकी बेसिक इनफार्मेशन ,उनका यूज़ , आपको उसका क्या फायदा होगा ये सब बताया है। 

1) LinkedIn 

LinkedIn App दुनिया का सबसे बड़ा professional network है।  आप LinkedIn  का use जॉब ढूंढने याफिर internship करने के लिए, अपनी skills build करने लिए कर सकते हो। LinkedIn App आपको Mobile App , Desktop और Mobile Web Experience के फॉर्म में मिलेगा। इस  App  में आप बड़ी बड़ी कम्पनीज जैसे की Microsoft , Google, Amazon , TCS( TATA CONSULTANCY SERVICE ), Apple , Infosys , TATA Motor, TATA Steel, Walmart, Tech Mahindra , Volkswagen , Wipro, Pfizer, Toyota, Samsung, HINDUSTAN Unilever Ltd  के HR  , Cofounders आपके फ्रेंड्स इन सभी के साथ आप अपनी skills  शेयर कर सकते है अपने वर्क को रिप्रेजेंट कर सकते है।  इसमें आप अपनी प्रोफाइल को जितना अट्रैक्टिव बना सकते है , उतना ही आपके लिए beneficial  होगा। 


2) Fiverr 

अगर आप एक middle class family से belong करते हो , और आप अपना खर्चा खुद निकालना चाहते हो तो Fiverr App आपके काफी काम आएगा।  इस App को आप के freelancing app  बोल सकते हो जो एक  dealer की तरह काम करता है।  ये App  आपके किये गए वर्क्स जैसे की Poster designing , graphical representation , Presentations को आपकी decide की गयी कीमतों पर बेचता है जिससे की आप अपने कॉलेज के साथ साथ साइड वर्क भी कर सकते है।  इसमें भी आपको अपनी एक शामदार profile create करनी पड़ती है जिससे की खरीददारों  को आपका काम पसंद आये  और वो आपको उसकी मु मांगी कीमत दे।  Profile  create  करने के लिए आपके पास एक laptop  जरूर होना चाहिए अगर नहीं है तो किसी भी cyber  cafe जाकर क्रिएट कर सकते हो। शायद आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा की हम Posters , Presentation ये सब कहा बनाये तो इसके लिए Canva  नामका App  होता , जो आगे हम discuss  करने ही वाले है 


3) Google Drive 

दोस्तों जैसे जैसे आपका कॉलेज का सेमेस्टर आगे चला जायेगा वैसे वैसे आपका वर्क लोड भी बढ़ता जायेगा जैसे की प्रेजेंटेशन बनाना , नोट्स की pdf बनाना , डाक्यूमेंट्स सेव करके रखना तो इन सभी आप एक जगह Google  Drive में save करके रख सकते है जिससे की आपके सरे इम्पोर्टेन्ट वर्कस एक जगह सुरक्षित रहे। ये Google द्वारा बनाया गया application है तो safety की चिंता don't worry , इसका आपको एक अकाउंट बनाना पड़ता जिससे की आपका मोबाइल अगर गुम भी जाता है तो ईमेल ID के help  की वजह से आपके सारे वर्क restore  हो जायेंगे। 


  4) MS Word 

दोस्तों MS  Word  Microsoft का काफी useful  application है  जिसमे हम writing , pdf creation , ppts etc  काम कर सकते है।  ये डेस्कटॉप मोड़ और मोबाइल फ़ोन्स पर अप्प फॉर्मेट में मिल जायेगा, पर में आपको डेस्कटॉप मोड़ प्रेफर करने की सलाह देना चाहूंगा गा। 




5) Canva 
Canva एक Graphics Designing Tool है जिसकी मदद से आप अपने Blog, Social Media या किसी भी काम के लिए Graphics design कर सकते हैं। Canva एक Cloud Application है इसको use करने के लिए आपको इसे download करना नहीं पड़ता है। आप बिना इसे डाउनलोड किये इंटरनेट की मदद से इसे एक्सेस कर सकते है। ये भी एक बहुत अच्छी बात है। इस का use आप fiverr  के works  complete करने के लिए भी कर सकते है। 

So उम्मीद करता हु दोस्तों की आपको आजका article पसंद आया होगा अगर पसंद आया तो please  comments  हमें जरूर बताये और इस information  को आपके फ्रेंड्स एंड फॅमिली के साथ जरूर शेयर करे तो तबतक के लिए जय हिन्द वंदे मातरम। 

Comments

Anonymous said…
Thank you bro for this