C Language Basic in Hindi
दोस्तों आजके article में आपको C Language की पूरी basic जानकारी दूंगा जिससे आपको C Language क्या है, इसका importance क्या है , इसका use क्या है , यह Language कहा use होती है , इसे लिखने के लिए कोनसे software use करने पड़ते है , आखिर क्यों ये Language इतनी popular है ये सब पता चल जायेगा। तो दोस्तों आपसे एक ही request करना चाहूंगा की इस article पर last तक जरूर बने रहे।
C Language क्या है ?
दोस्तों C Language यह Middle Level Language है जिसे अमेरिकन कंप्यूटर साइंटिस्ट डेनिस रिची ने AT & T Laboratories में discovered किया था। C Language को हम Binary Level Language भी कह सकते है ( ऐसी language जिसमे सिर्फ 0/1 होता है जैसे की True / False ) . दरअसल डेनिस रिची ने यह Language Linux Operating System बनाने के लिए बनाई थी , पर अब इसकी इसिनेस्स और कम complication होने की वजह से सभी Programmers की first preference language बन चुकी है , और आने वाले time में इसका काफी स्कोप बढ़ने वाला है , तो मेरी आपको यह सलाह रहेगी की आप इस language को जरूर से सीख के रखिये , अगर आप C Language करके रखते हो तो इससे आपके बाकि लैंग्वेजेज जैसे की Java , Python , C++ के basic concept clear हो जाते है ( ex:- Variables , Data Types , Array , Pointer , Structure , String , Function , Loop , etc ) इसीलिए तो C Language को बाकि सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की Mother Language कहा जाता है।
C Language की विशेषताएं ( Features Of C Language in Hindi )
- C एक सरल और आसान प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है
- C language में जोभी Commands होते है , Instructions होते है उन्हें समझना एक programmer के लिए काफी आसान होता है
- C Language काफी पॉपुलर और Case Sensitive Language है
- C Language High Level Language और Low Level Language के बिच की लैंग्वेज है , इसीलिए इसे Middle Level लैंग्वेज कहा जाता है
- C Language का ज्यादा इस्तेमाल Operating System डेवेलोप करने में होता है
- C Language एक syntax based लैंग्वेज है
- C एक जनरल पर्पस लैंग्वेज है जो बाकि सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बेसिक क्लियर कराती यही
C Language इतनी महत्वपूर्ण क्यों है ? ( Why C Language Is So Important ? )
अगर आप एक college student हो तो आपको C Language जरूर सीखनी चाहिए , क्योकि ये आपको college campus clear करने में काफी मदत करेगी। Mostly सभी C Language as a basic लैंग्वेज करते है क्यों की इससे आपके सरे basic clear होते है। आप यकीं नहीं मानेंगे पर C लैंग्वेज की पिछले ५० सालो में जरा भी popularity कम नहीं हुई है , बल्कि आजके टाइम में इसकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ रही है।
C Language के Application
अगर आप कोई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखते है , पर आपको ये पता ही नहीं की आप उस लैंग्वेज को सीखकर क्या बना सकते हो तो वह लैंग्वेज सीखकर आपका सिर्फ और सिर्फ टाइम पास ही होगा , ऐसे में आपको पता होना चाहिए की हम इसे कहा use कर सकते , क्या बनाने के लिए use कर सकते है , तो चलिए जानते है आखिर C Language कहा use होती है क्या बनाने के लिए use होती है।
- आप C Language से एक अच्छा Operating System बना सकते है जैसे की Windows , Linux , Mac क्योकि इन सभी का मेजर पार्ट C लैंग्वेज में ही बनाया गया है
- इससे आप Utility Software भी बना सकते है
- इससे आप Text Editor बना सकते है
- C Language से आप Compiler बना सकते है जो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को मशीन लेवल लैंग्वेज में कन्वर्ट करता है
- Database Management वाला software बना सकते हो जैसे की Oracle , Mysql
- Device Driver बना सकते है
Program लिखने के लिए कोनसा Software Use होता है ?
दोस्तों C Language को run करने के लिए आपको Visual Studio Code , Turbo C ++ , Dev C ++, Code Blocks इनमे से कोई एक compiler use कर सकते है। अगर आपको आपका Compiler stylish चाहिए जिसमे की अलग अलग कलर हो और दिखने में भी काफी अट्रैक्टिव लगे तो आप Visual Studio Code जरूर उसे करे क्यों की यह काफी आसान और अमेजिंग भी ये में मेरे खुद के एक्सपीरियंस के साथ कह रहा हु , पर बाकि भी Compiler काफी अच्छे है आमतौर पर सभी कोचिंग इंस्टिट्यूट वाले , कॉलेज वाले Turbo C ++ ही प्रेफर करते है।
तो दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको C Language क्या है, इसका importance क्या है , इसका use क्या है , यह Language कहा use होती है , इसे लिखने के लिए कोनसे software use करने पड़ते है , आखिर क्यों ये Language इतनी popular है ये सब पता चल गया होगा। आपको यह article केसा लगा हमें comments में जरूर बताये। आपका महत्वपूर्ण समय देने के लिए बोहोत बोहोत धन्यवाद्। जय हिंद वंदे मातरम।
Comments